WTC Final 2021: Cheteshwar Pujara to Rohit, who will score most runs in WTC Final | वनइंडिया हिंदी

2021-06-08 160

Team India's players are currently in England and the final of the World Test Championship will be played from June 18, followed by a five-match Test series against England,So there are legends like Team India's captain Virat Kohli, Rohit Sharma, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, while Kiwi team captain Kane Williamson, senior batsman Ross Taylor and Tom Latham are legendary players. Former Team India cricketer Parthiv Patel has predicted that Cheteshwar Pujara will score the most runs in the final match.



टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में है और विश्व टेस्ट चैंपियनशीप का फाइनल 18 जून से खेलेगी, इसके बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी, टीम इंडिया 3 जून को इंग्लैंड पहुंच चुकी है, और आईसोलेशन में है बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, वहीं कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन, सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर और टॉम लाथम जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने प्रिडिक्ट किया है कि फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा बनाएंगे।

#WTCFinal2021 #Pujara #IndvsNz